शिवपुरी से रामझूला तक गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। हमने भी जीवन में पहली बार इस एडवेंचर स्पोर्ट का फुल वैसे वसूल आनन्द लिया।
दुबई घुमा लाऊं आपको भी? भाग – 01
विदेश यात्रा की शुरुआत हमने tourist-friendly दुबई से की। पैकेज टूर ले लेने के कारण वीसा, होटल बुकिंग, घूमने फिरने का समस्त कार्यक्रम, खाना-पीना सब कुछ आसान हो गया। दुबई में हिन्दी भाषियों के लिये कहीं कोई समस्या नहीं आती है।