फोटोग्राफी और लेखन के शौकीन हम दो दीवानों ने तीन दिन में जयपुर देखने का प्लान बनाया तो उसमें सभी किले, म्यूज़ियम और ऐसे अन्य दर्शनीय स्थलों को शामिल किया जिनके बारे में आम भारतीय पर्यटकों को पता ही नहीं।
जयपुर दर्शन – अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम
अल्बर्ट म्यूज़ियम का भवन स्वयं में एक भव्य कलाकृति है जिसका निर्माण 1876 में आरंभ होकर 1887 में संपन्न हुआ था। उल्लेखनीय है कि सन् 1876 में इंग्लैंड से प्रिंस एल्बर्ट एडवर्ड के आगमन के अवसर पर महाराजा सवाई माधोसिंह द्वितीय द्वारा इस भवन का निर्माण कराया गया था।