India Travel Tales

देवघर में कहाँ रुकें? होटल रिव्यू

क्या आप बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जाना चाहते हैं और होटल को लेकर दुविधा में हैं? यदि हाँ, तो ये पोस्ट आपके लिये ही है! किसी अनजान शहर में सपरिवार जाना हो तो हम सब के मन में सबसे बड़ी दुविधा यही रहती है कि कहाँ ठहरें, कहाँ खाएँ, क्या क्या देखें? किसी भी ट्रैवल ग्रुप में देख लें, अधिकांश सदस्य ऐसी ही जानकारी माँगते दिखाई देते हैं! उनका ये जानकारी माँगना स्वाभाविक ही है क्योंकि जानकारी का अभाव मन में आशंकाओं को जन्म देता है, हमें भयभीत करता है!  ऐसे में हम सब को विश्वसनीय जानकारी की दरकार होती है जो अपने ग्रुप के अनुभवी सदस्यों से मिल जाये तो यात्रा को लेकर हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाता है!  परिवार सहित अनजान शहर में रात बिताने के लिए हमें सही क़ीमत पर अच्छा कमरा मिल जाये, अच्छा ख़ाना मिल जाये तो हमारी यात्रा आधी तो उसी समय सफल हो जाती है! 

हम आठ वरिष्ठ नागरिक दिसंबर २०२२ में बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु देवघर गये थे! अंदर की बात ये है कि स्कूल के दिनों से ही भूगोल में मेरा हाथ बहुत तंग रहा है! मतलब सचमुच ही शर्मिंदा होने लायक़ ignorance ! हद ये है कि हमारे इस प्रोग्राम से पहले मुझे ये भी मालूम नहीं था कि बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग किस प्रदेश के किस ज़िले में है! वो तो जब दर्शन का कार्यक्रम बना तो अगले दो महीनों में इतनी जानकारी जुटाई, गूगल मैप और विभिन्न वेबसाइट्स खंगाले गए कि आज बाबा बैद्यनाथ धाम जाना चाह रहे साथियों के लिए एक्सपर्ट बना बैठा हूँ और अपने अनुभव शेयर कर रहा हूँ! इस जानकारी को प्राप्त करने में ग्रुप के  विभिन्न सदस्यों ने मेरी बहुत सहायता की! इसलिए कहा जा सकता है कि ग्रुप के सदस्यों से प्राप्त जानकारी और अपने व्यक्तिगत अनुभवों को आपको ही समर्पित कर रहा हूँ!  जो कुछ है, सब तेरा!  क्या लागे मेरा!

देवघर कैसे पहुँचें?

देवघर हम कैसे पहुँचे, किस होटल में ठहरे, मंदिर में दर्शन कैसे किए, क्या क्या देखा,  यह सब मैं आपको अपनी पिछली पोस्ट में बता चुका हूँ!  यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो संक्षेप में कुछ महत्वपूर्ण बातें पुनः बता देता हूँ! 

यूँ तो होटल / होम स्टे/ गेस्ट हाउस/ धर्मशाला/ आश्रम का चयन पूरी तरह से आपकी अपेक्षा, सुविधा और बजट पर निर्भर करता है पर अगर आप होटल में ठहरना चाहेंगे तो मैं बता दूँ की हम गीतांजलि इंटरनेशनल नामक होटल में एक रात के लिए रुके थे!  इस होटल का चयन मैंने विभिन्न वेबसाइट पर जाकर अनेकानेक होटल के रिव्यू पढ़ कर, होटल के फ़ोटो देख देख कर ही किया था! हमारा इस होटल को बुक करने का निर्णय कैसा रहा, हम दुखी हुए या सुखी रहे, यह सब मैं आपको बताये दे रहा हूँ!          

जसिदीह रेलवे जंक्शन (कोड JSME)

दिल्ली से जसिदीह जाने के लिए निम्न ट्रेन उपलब्ध हैं!  

आनंद विहार से

  • 22466 बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक ट्रेन – केवल बुधवार)
    • प्रस्थान – 12.45 दोपहर!  जसिदीह आगमन – सुबह 4.42
  • 22460  हमसफ़र एक्सप्रेस (केवल सोमवार)
    • प्रस्थान – 12.45 दोपहर जसिदीह आगमन – सुबह 4.42

नई दिल्ली से

  • 12304  पूर्व एक्सप्रेस (रविवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार)
    • प्रस्थान – 17.40 शाम को!   जसिदीह आगमन – अगले दिन सुबह 11.42 पर
  • 12306 राजधानी एक्सप्रेस (केवल शुक्रवार)
    • प्रस्थान : 16.50 शाम को  जसिदीह आगमन सुबह 07.50
  • 12274 दूरंतो एक्सप्रेस (मंगलवार और शनिवार)
    • प्रस्थान 12.40 दोपहर  जसिदीह आगमन 05.02 सुबह

हमने नई दिल्ली जंक्शन से शाम को 17.40 पर जसिदीह से होकर हावड़ा के लिए चलने वाली पूर्व एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12304)  से अपना आरक्षण कराया था! ट्रेन रास्ते में एक डेढ़ घंटा लेट भी हुई पर फिर भी जसिदीह पहुँचने से पहले उसने अपनी देरी को कवर कर लिया और हमें समय से पहुँचा दिया था!  ये ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (पुराना नाम मुगलसराय), बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख़्तियारपुर आदि स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 11.42 पर जसिदीह स्टेशन पर पहुँचती है! वैसे इस ट्रेन का हावड़ा पहुँचने का समय शाम को 17.00 पर है! 

देवघर पहुँचने के लिये जसिदीह जंक्शन (स्टेशन कोड JSME) अत्यंत सुविधा जनक है क्योंकि यह दिल्ली हावड़ा मेन रेल लाइन पर स्थित है और यहाँ से देवघर की दूरी सिर्फ़ 7 किमी है!  आजकल बड़े जोर शोर से  माँग की जा रही है कि जसिदीह स्टेशन का नाम बदल कर बाबा बैद्यनाथ धाम स्टेशन कर दिया जाये! स्टेशन की बिल्डिंग बाहर से देखें तो भी उसकी वास्तुकला पर बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ की छाप स्पष्ट दिखाई देती है!  वही दो सफ़ेद  गुंबद के आकार वाली स्टेशन की बिल्डिंग और उस बिल्डिंग की बाहरी दीवार पर भगवान शिव का त्रिशूल और डमरू की आकृति देख कर कोई भी समझ सकता है कि आप बाबा बैद्यनाथ धाम आ पहुँचे हैं! अस्तु!  

बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में कहाँ ठहरें? 

हम 8 सीनियर सिटीज़न्स, यानी चार कपल्स को ऐसा होटल चाहिए था, जो मंदिर से बहुत दूर ना हो, सुविधा संपन्न हो – यानी कमरे ऊपर की मंज़िल पर मिलें तो लिफ्ट उपलब्ध हो, कमरे अच्छे और साफ़ सुथरे हों,  सुबह कॉम्प्लिमेंटरी ब्रेकफास्ट मिल जाये, स्टाफ़ का व्यवहार सहयोग पूर्ण हो!  इस दृष्टि से देखें तो गीतांजलि इंटरनेशनल होटल का चयन करके हमें कोई पछतावा नहीं हुआ!    

गीतांजलि इंटरनेशनल होटल, देवघर हेतु मेरी रेटिंग –  

  • लोकेशन : 3/5
  • कमरे : 4/5
  • टॉयलेट : 4/5
  • स्टाफ : 5/5
  • ख़ाना (ब्रेकफास्ट) : 4/5  (complementary)
  • होटल की लोकेशन और अन्य जानकारी:
    • होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, विश्वनाथ मिश्र मार्ग, निकट हिन्दी विद्यापीठ, कटोरिया, देवघर (झारखंड)
    • फ़ोन नंबर: 81700 53500;  81700 54500
    • website : https://hotelgeetanjaliinternational.business.site/  
  • Checked in : 2 Dec 2022; Checked out : 3 Dec 2022
  • Rooms taken : 4 (Rs. 2,000/- per room)
  • Lift : small, but, yes.
  • Food : Veg and Non-veg
  • Mode of Payment : Cards & UPI   
  • Distances:
    • Jasidih Railway Station : 7 km.
    • Baba Baidyanath Dham Jyotirling: 800 meters
    • Market : approx. 600 meters
  • Conveyance : E-rikshaws (shared 3-wheeler taxi), taxi cab, shared tempo etc.

गीतांजलि इंटरनेशनल होटल बहुत व्यस्त और बड़ी सड़क पर न होकर एक आवासीय इलाक़े में है!  सड़क इतनी चौड़ी है कि यहाँ 56-seater यानि बड़ी बस लाना तो सुविधाजनक नहीं  हो, पर कार, टेम्पो ट्रैवलर, जीप आदि को कोई समस्या नहीं आती है! होटल के आसपास इस सड़क पर कोई भी दुकान, चाय के खोखे वग़ैरा मुझे कहीं दिखाई नहीं दिये! इन सब चीज़ों के लिए हमें मंदिर के आसपास मार्केट में ही जाना होगा!    आगे की कहानी, चित्रों की ज़ुबानी!

होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, देवघर में विश्वनाथ मिश्र मार्ग पर स्थित है!
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, देवघर का रिसेप्शन काउंटर
बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में विश्वनाथ मिश्र मार्ग पर होटल गीतांजलि इंटरनेशनल होटल एक नव निर्मित बहुमंज़िला भवन में स्थित है!
बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में विश्वनाथ मिश्र मार्ग पर होटल गीतांजलि इंटरनेशनल होटल एक नव निर्मित बहुमंज़िला भवन में स्थित है!
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, देवघर : कमरे के बाहर कॉरिडोर जिसमें सीढ़ियाँ और लिफ्ट मौजूद हैं!
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, देवघर : कमरे के बाहर कॉरिडोर जिसमें सीढ़ियाँ और लिफ्ट मौजूद हैं!
बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में गीतांजलि इंटरनेशनल होटल में हमारा कमरा !
बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में गीतांजलि इंटरनेशनल होटल में हमारा कमरा !
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, देवघर के कमरे में चाय/ कॉफ़ी बनाने का सामान
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, देवघर के कमरे में चाय/ कॉफ़ी बनाने का सामान
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर : चेक आउट से पहले!
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर : डाइनिंग हॉल !  यहाँ हमने सुबह चेक आउट से पहले complimentary breakfast (buffet) लिया था!
होटल गीतांजलि इंटरनेशनल, बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर : डाइनिंग हॉल ! यहाँ हमने सुबह चेक आउट से पहले complimentary breakfast (buffet) लिया था!

Leave a Reply